December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: फैमिली हॉस्पिटल, पदार्था में नर्स से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार: थाना पथरी क्षेत्र के पदार्था स्थित फैमिली हॉस्पिटल में रात्रि ड्यूटी पर तैनात एक नर्स से दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पीड़िता की सूझबूझ और साहस के चलते आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। नर्स के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी युवक को धर दबोचा।

मामला गुरुवार रात लगभग 11 बजे का है, जब सुल्तानपुर, थाना लक्सर निवासी साहिल नामक युवक अस्पताल में दाखिल हुआ। पीड़ित नर्स का आरोप है कि आरोपी उसे अकेला पाकर जबरन एक कमरे में खींच ले गया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। शोर सुनते ही अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर पहुंचे।

अस्पताल कर्मियों ने भागने की कोशिश कर रहे युवक को पकड़ लिया। पीड़िता का कहना है कि साहिल पूर्व में इसी अस्पताल में कार्यरत था, लेकिन उसके गलत आचरण के चलते उसे निकाल दिया गया था। घटना के बाद साहिल ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता के पिता मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी और आरोपी को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया मामले में युवती (नर्स) के पिता ने थाना पथरी में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी और सख्त कार्रवाई की मांग की।

थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि शिकायत मिलते ही तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

About The Author