December 3, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बरसात का असर, रेलवे ट्रैक पर आया मलबा, आवाजाही रही बाधित

हरिद्वार: आज की बारिश ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ाईं। तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण तीर्थनगरी के हालात बदतर हो गए हैं।

जलभराव के कारण लोगों को सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बरसात के कारण रेलवे ट्रेक पर मलबा आने से रेलमार्ग बाधित रहा।

बरसात के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। दोपहर को आसमान साफ होने पर लोगों ने राहत की सांस ली, किन्तु सड़कों पर पसरी गंदगी और कीचड़ के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी।

तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात ने तीर्थनगरी की सूरत ही बिगाड़ दी है। जगह-जगह जलभराव और पहाड़ी से मलबा आने के कारण लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

देर रात बारिश के कारण हिल बाईपास मार्ग का एक हिस्सा गिर गया। साथ ही पेड़ गिरने से उसके साथ मलबा भी सड़क पर आ गया।

तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ व मलबे को हटाकर मार्ग को खुलवाया। गनीमत रही की जिस समय पेड़ मलबे के साथ धराशायी हुआ उस वक्त वहां से कोई गुजर नहीं रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

सुबह बरसात के कारण रेलवे ट्रेक पर पहाड़ी से मलबा आ गया, जिस कारण से रेलमार्ग बाधित रहा। जिस कारण देहरादून व हरिद्वार के बीच आने-जाने वाली रेल गाडि़यों को रोकना पड़ा। इससे कई रेल गाडि़या प्रभावित हुईं।

About The Author