January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बाइकों पर सवार युवकोें ने की, किसान की गोली मारकर हत्या

हरिद्वार: बाइकों पर सवार चार युवकोें ने पुरानी रंजिश के चलते एक किसान की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी।

घटना के बाद हत्यारे फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना लक्सर क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार बालावाली निवासी ऋषिपाल 40 वर्षीय पुत्र कालेराम गुरुवार की सुबह ट्रेक्टर से लक्सर के गाँव कुडी भगवानपुर आया था। इस दौरान रास्ते में दो बाइकों पर सवार चारल युवकरों ने ऋषिपाल को रोक लिया और उस पर ताबडतोड़ गोलियों की बौछार कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

ऋषिपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। परिजनों और ग्रामीणों ने घटना के विरोध में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही सीओ बहादुर सिंह चौहान व कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट मौके पर पहुंचे और बामुश्किल हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।

सीओ के मुताबिक हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। हत्यारोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गयी है।

About The Author