Thursday, October 16, 2025

समाचार

हरिद्वार: बार संघ चुनाव के परिणाम घोषित, नामित शर्मा अध्यक्ष व सतीश चौहान बने सचिव

Img 20240831 115734

हरिद्वार:  जिला बार संघ, हरिद्वार की देर रात तक चली मतगणना में नमित शर्मा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए जबकि सतीश चौहान सचिव पद पर सबसे अधिक मत लेकर निर्वाचित हुए।

तनवीर भारती उपाध्यक्ष, शोपिन चौधरी सह सचिव, कविता वैभव कोषाध्यक्ष, आशुतोष शर्मा आय व्यय निरिक्षक पद के लिए निर्वाचित हुए।

Img 20240831 120542

पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अभिमन्यु दत्त ने जीत प्राप्त की और कहा लाइब्रेरी के मैनेजमेंट में अवश्य सुधार करूंगा।

कार्यकरणी सदस्य के परिणाम आज दोपहर या शाम तक घोषित होंगे। सभी अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष व सभी विजयी उम्मीदवार को बधाई दी।

अध्यक्ष नमित शर्मा ने जीत के बाद कहा मैं कोर्ट परिसर के विकास और अधिवक्ताओं के हित मैं सदैव कार्य करूंगा ये मेरा वादा है।

 

 

 

 

About The Author