हरिद्वार बीएचएल में बाइक सवारों ने दिखाई गुंडागर्दी सारे रहा गरीब पिकअप ड्राइवर से की मारपीट

अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़, हरिद्वार: हरिद्वार में बीएचईएल मध्य मार्ग में पल्सर बाइक सवार युवकों ने दिखाई गुंडागर्दी.

एक पिकअप ड्राइवर को बेरहमी से पीटा जानकारी के अनुसार शिवालिक नगर की ओर से एक पिक अप गाड़ी बीएचएल मध्य मार्ग पर आ रही थी तभी पीछे से आ रहे पलसर बाइक सवार युवकों ने गाड़ी को रोककर ड्राइवर को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.

गरीब ड्राइवर उनके हाथ पैर जोड़ता रहा कि साहब मेरी कोई गलती नहीं है मेरे को क्यों मार रहे हो पर उन्होंने एक नहीं मानी और कहने लगे कि तू पीछे किसी को ठोक कर आया है लोगों की भीड़ होती देख बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर भाग गए खबर लिखे जाने तक पुलिस नहीं आई थी हालांकि पुलिस को किसी ने सूचना दे दी है.

About The Author