- भेल ईएमबी के शिक्षा अधिकारी और बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य बृजपाल हुए सेवानिवृत्त।
- स्टाफ द्वारा दी गई भावभीनी विदाई ।
हरिद्वार: भेल ईएमबी के शिक्षा अधिकारी और बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य बृजपाल के सेवानिवृत्ति पर स्टाफ द्वारा दी गई भावभीनी एवं यादगार विदाई दी गई ।
ईएमबी में अध्यापक और प्रधानाचार्य के रूप मेंलंबे समय तक सेवाएं देने के उपरांत बृजपाल भेल ईएमबी के शिक्षा अधिकारी के शिक्षा अधिकारी पद से रिटायर हुए।
उन्हें पहले भेल ई एम बी के कार्यालय में अधिकारियों और स्टाफ द्वारा विदाई दी गई जिसमें भेल ईएमबी के सचिव अनूप कुमार गोयल ने बृजपाल के कार्यों की सराहना की उन्होंने बताया की उन्होंने प्रधानाचार्य पद और शिक्षा अधिकारी के पद के तौर जो भी कार्य आज तक के सोंपे गए थे वह सब समय रहते पूरा करते रहे उन्होंने अपने कार्य में कभी कोताही नहीं की।
इस अवसर पर ईएमबी कार्यालय के कर्मचारियों के अलावा ईएमबी के सहसचिव एवं विद्या मंदिर सेक्टर 5 के प्रधानाचार्य सुनील त्यागी ,प्रभारी केपी सिंह और प्रभारी विजय शर्मा उपस्थित थे।
बाल मंदिर स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी बृजपाल को विदाई दी बाल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बृजपाल के समय किए गए कार्यों के संस्मरण सुनाए एवं गीत संगीत द्वारा विदाई कार्यक्रम को भावपूर्ण बना दिया कार्यक्रम का संचालन संदीप गोयल और दीपा फर्सवान ने किया ।
इस अवसर पर बाल मंदिर के इंचार्ज ओपी सिंह कार्यालय से सुनील सैनी ,बृजेश कुमार ,संध्या शर्मा ,निखत परवीन एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आचार्य योगेश, राजीव ,पीके वर्मा , स्वदेश सिसोदिया, डी एम भाटी, आनंद राजपूत, सुखवीर सिंह, दीपक श्रीवास्तव ,पंकज मल्हान, मनोज शर्मा ,अब्दुल रहमान ,अलका शर्मा राजीव सिंह ,अनिल चौधरी,शोभा गुप्ता,महेश शर्मा, उपदेश चौहान, नीना चावला आदि उपस्थित थे।
अब्दुल रहमान ने अपनी प्रस्तुति से सबको गुदगुदा दिया आचार्य योगेश ने मात-पिता वंदन गाकर सब को सम्मोहित कर दिया।