January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न, सूखी नदी ने भी लिया रौद्र रुप

मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई।बुधवार की रात में हरिद्वार में जोरदार बारिश हुई जिससे पूरा शहर जलमग्न हो गया, सड़के गलियां पानी में डूब गए, उत्तरी हरिद्वार की सूखी नदी में रौद्र रूप ले लिया।

मौसम विभाग में बुधवार और बृहस्पतिवार को हरिद्वार से कई जनपदों में वर्षा का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था आज मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार ही बुधवार की रात हरिद्वार में जोरदार बारिश हुई जिससे शहर जल मग्न हो गया।Haridwar in rainy season

उत्तरी हरिद्वार में सुखी नदी में आई बाढ़ में दो मवेशी फंस गए, अनेक कॉलोनी में जल भराव के समाचार आ रहे हैं हरिद्वार का केंद्र कहे जाने वाले रानीपुर मोड़ में सदा की भांति भगत सिंह चौक से रानीपुर मोड़ तक जल ही जल दिखाई दे रहा है। इसके अलावा ज्वालापुर से सप्तऋषि तक सड़के और गलियां जलमग्न हो गए।

About The Author