December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन

हरिद्वार: आज ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का उद्धघाटन जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग व क्षेत्रीय पार्षद सोहित सेठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि भाजपा और स्थानीय विधायक मदन कौशिक केवल और केवल अपने स्वार्थ की राजनीति करते हैं और उनका फोकस जनहित के बजाए स्वयंहित प रहता है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास की राजनीति करती है।

पार्षद सोहित सेठी ने कहा कीकांग्रेस हमेशा आमजन गरीब पिछड़ों की हितैषी एवं उनके कल्याण के लिए कार्य करती है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता अनंत पाण्डेय,दीपक कोरी,आशा कोरी,पंकज कुमार, शोभित गुप्ता, केशवानंद भट्ट,विजय कुमार,मोना देवी,सोनी , नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।

About The Author