हरिद्वार: विधानसभा-26 रानीपुर भाजपा प्रत्याशी, आदेश चौहान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक सुरेश राठौड़ व खानपुर प्रत्याशी रानी देवयानी के साथ जिला कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे। वहाँ नामांकन दाखिल करने के बाद विधायक आदेश चौहान अपने शिवालिक नगर कैम्प कार्यालय पहुँचे जहाँ उनका कार्यक्रताओं द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार कार्यक्रताओं की कड़ी मेहनत व जनता के अतुल्य आशीर्वाद से दो बार से विधानसभा पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। तीसरी बार भी आप ही कि मेहनत से सफलता प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी अतिआत्मविश्वास में आने की आवश्यकता नही है। हमें जनता के हर द्वार तक पहुंचना है और समर्थन जुटाना हैं। और विरोधीयों हर चुनौती को ध्वस्त करना है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता काशीनाथ, हंसराज कटारिया,उज्ज्वल पंडित, मंडलाध्यक्ष अशुतोष चक्रपाणि, नागेंद्र राणा, डॉ०अम्बरीष शर्मा , प्रभारी आशुतोष शर्मा, अतुल वशिष्ठ, बृजेश शर्मा, रॉबिन सिंह, संगीत चौहान, विनय चौहान, वीरेंद्र बोरी, इन्द्रराज दुग्गल, गौरव पुंडीर आदि मौजूद रहे।
Vidhan Sabha-26 Ranipur BJP candidate, Adesh Chauhan, filed his nomination papers. Chief Minister Pushkar Singh Dhami, along with BJP State President Madan Kaushik and Cabinet Minister Swami Yatishwaranand, MLA Suresh Rathod and Khanpur candidate Rani Devyani reached the District Collectorate building. After filing nomination there, MLA Adesh Chauhan reached his Shivalik Nagar camp office where he was welcomed by the workers.
naval times news,nt news