January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: महंत सुधीर गिरि हत्याकांड़ में टुल्ली सहित चारों आरोपी हिरासत में

अभिनव कौशिक, नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार: हरिद्वार के बहुचर्चित महंत सुधीर गिरि हत्याकांड़ में पुलिस ने आरोपी कनखल निवासी आशीष शर्मा ऊर्फ टुल्ली समेत हत्याकांड़ में शामिल चारों आरोपितों को हिरासत में लिया है।

सुधीर गिरि हत्याकांड़ मामले में हाईकोर्ट ने आरोपियों को दोषी पाया है। इस मामले में 17 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। जिसके चलते आशीष शर्मा ऊर्फ टुल्ली समेत चारों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि महंत सुधीर गिरि शिष्य श्रीमहंत विनोद गिरि ऊर्फ हनुमान बाबा की वर्ष 2012 अप्रैल में रूड़की मार्ग पर बेलड़ा गांव में रात्रि के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

About The Author