राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में आयोजित की गयी एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला।

आज दिनांक 11 फरवरी 2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में महाविद्यालय के एंटी ड्रग प्रकोष्ठ , राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय बाल सुधार केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं पर तम्बाकू उत्पादों के उपभोग के दुष्परिणाम विषय पर एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक प्रोफ़ेसर यतीश वशिष्ठ ने बताया कि तंबाकू उत्पादों का उपयोग युवाओं में बढ़ता जा रहा है जो वर्तमान समय में शैक्षणिक संस्थानों के लिए बहुत घातक सिद्ध हो रहा है| उन्होंने बताया कि तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव से युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशाला तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की डॉ अनुराधा ने बताया कि तंबाकू उत्पादों के उपभोग करने वाले युवाओं में उत्साह और ऊर्जा की कमी देखी जाती है जिससे उनके अध्ययन अध्यापन पर विशेष प्रभाव पड़ता है |

एक मनोवैज्ञानिक के रूप में उन्होंने छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की तथा उन्हें तंबाकू उत्पादों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने अपने जीवन शैली में आमूलचूल परिवर्तनों को आत्मसात करने का अभ्यास कराया जिससे तंबाकू उत्पादन का उपयोग करने वाले छात्र छात्राएं उन्हें छोड़ने के प्रति आत्म बल का अनुभव कर सकें | कार्यक्रम में बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रेखा उनियाल ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जिसका निदान भी समाज द्वारा ही खोजना पड़ेगा जागरूक समाज कभी भी नशे की गिरफ्त में नहीं आता इसलिए हमारा उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना है जिससे कि युवा नशे के गिरफ्त से बच सकें राष्ट्रीय बाल सुधार केंद्र की और से डॉ ऋतु सिंह डॉक्टर रेखा उनियाल दिनेश उनियाल डॉ हिमांशु पांडे तथा मिस्टर कृष्ण कुमार ने कार्यशाला में युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उनकी काउंसलिंग भी की विशेषकर छात्राओं में हिमोग्लोबिन की कमी देखी गई जिस के संदर्भ में उन्हें खानपान की जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर वंदना शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है अतः युवाओं को अपने उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना होगा जिसके लिए क्या आवश्यक है कि वह अपने शरीर को स्वस्थ रखें तथा तंबाकू जैसे खतरनाक उत्पादों से स्वयं भी दूरी बनाकर रखें तथा समाज में इसके प्रति जागरूकता का कार्य भी करें | उन्होंने बताया कि महाविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के हित में लगातार कार्य किए जा रहे हैं जिसमें खेल मैदान का निर्माण वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण तथा अन्य साधन शामिल है ।

कार्यशाला के सफल आयोजन पर कार्यशाला संयोजक प्रोफ़ेसर यतीश वशिष्ठ जी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में सतत ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे यह महाविद्यालय नशा के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम तथा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में एक संदेश दे सके | उन्होंने कार्यक्रम में सहयो के लिए रोवर लीडर डॉ दयाधर दीक्षित, रेंजर लीडर डॉ रेखा चमोली सहित सभी रोवर तथा रेंजर को बधाई दी |

उक्त कार्यक्रम में डॉ दक्षा जोशी डॉ विजेंद्र लिंगवाल डॉ अरुण कुमार अग्रवाल डॉक्टर डिंपल भट्ट डॉ शशि बाला उनियाल डॉ श्रुति चौकियाल डॉ सुमन सिंह गोसाई डॉ ममता कोंगियल डॉ अविनाश भट्ट सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे|