संजीव शर्मा,नवल टाइम्स न्यूज़, 17-12-2023 : आज महामंडलेश्वर, राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू रक्षा सेना स्वामी प्रबोधानन्द गिरि ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हरिद्वार में जयराम आश्रम में विगत 12-12-2022 को एक फर्जी मीटिंग बताकर मुझको उसमें उपस्थित होना बताया गया।
मुझको इसकी जानकारी मिलने के बाद मेरे द्वारा एक प्रार्थना पत्र हरिद्वार कोतवाली को दिया गया।
स्वामी प्रबोधानन्द गिरि ने कहा कि सत्य की जीत हुई और उक्त प्रार्थना पत्र की रिपोर्ट दर्ज हो गई। यह लोग भारत साधु समाज ऋषिकेश की संपत्ति कब्जाने की नीयत से इस प्रकार के षडयंत्र कर रहे थे। इसमें बिहार का एक साधु केशवानंद ही षड्यंत्र कारी है।
पुलिस ने उक्त पर धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्वामी प्रबोधानन्द गिरि ने आगे कहा कि उक्त फर्जी मीटिंग की अध्यक्षता ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने की थी।
साथ ही बताया कि उक्त सभी फर्जी लोग मिलकर भारत साधु समाज सहित अनेक धार्मिक संपत्तियों को कब्जा कर खुर्द-बुर्द करना चाहते हैं। इस प्रकार के लोग जहां फर्जीवाड़ा कर रहे हैं, वहीं इससे सनातन की भी छवि धूमिल हो रही है।
इस प्रकार के फर्जी व षड्यंत्रकारियों को तत्काल जेल भेजा जाना चाहिए। संत समाज ऐसे फर्जी लोगों (संतों) का बहिष्कार करेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कर इसमें शामिल अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जाएगा और संत समाज किसी भी पापी को छोड़ने वाला नहीं है; ऐसे सभी लोगों को जेल का रास्ता दिखाया जाएगा।