December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: महाविद्यालय मरगूबपुर द्वारा नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत चलाया गया गंगा स्वच्छता जन जागरूकता अभियान

हरिद्वार:  राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार द्वारा नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने सीसीआर टावर गंगा घाट, गऊ घाट, घंटा घर , हरकी पौड़ी पर स्नानार्थियों को गंगा स्वच्छता हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और श्रृद्धालुओं से संवाद स्थापित करके गंगा घाटों को स्वच्छ रखने हेतु जन जागृति हेतु महत्त्वपूर्ण प्रयास किया ।

नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा.अमित कुमार शर्मा एवं डा० संजीव कुमार शर्मा ने छात्रों के दल का नेतृत्व किया।

श्रीमती अर्पिता एवं श्रीमती पूजा शर्मा ने छात्राओं के दल का नेतृत्व किया।

छात्र छात्राओं ने मुंडन संस्कार करा रहे श्रद्धालुओं को बच्चों के केश गंगा में प्रवाहित ना करने का संकल्प दिलाया और उन्हें गंगा संरक्षण हेतु प्रेरित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया।

डा. अमित कुमार शर्मा ने श्रृद्धालुओं को गंगा जी में तेल, साबुन एवं कपड़े ना धोने के लिए प्रेरित किया एवं इसके साथ स्वच्छता अभियान का भी संचालन किया गया और लगभग 200 किलो कूड़ा कचरा इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर अराध्या, किंजल, तपस्या, अंशिका अकांक्षा,देव, लक्ष्य सचिन, स्वाती आदि 60 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author