December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: महाविद्यालय मरगूबपुर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर “एंट्री ड्रग फ्री देवभूमि” विषय पर व्याख्यान आयोजित

राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर, हरिद्वार, 07अप्रैल 2025 : राजकीय महाविद्यालय, मरगूबपुर, हरिद्वार में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर “एंट्री ड्रग फ्री देवभूमि” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती अनिता भारती उपस्थित रहीं। लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध ड्रग इंसपेक्टर श्रीमती अनिता भारती ने छात्र-छात्राओं को बताया कि किस प्रकार से अपने आप को विभिन्न क्रिया कलापों में व्यस्त करके ड्रग जैसी चीजों से बचा जा सकता है।

कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० रीता सचान ने मुख्य वक्ता के अभिवादन से की, बतौर मुख्य वक्ता श्रीमती भारती ने बताया कि कैसे छात्र-छात्राओं को अपने अभिभावकों का आदर सम्मान करना चाहिए और उनके द्वारा सजोये गये सपनों को मेहनत व कठिन परिश्रम कर साकार करना चाहिए।

इस अवसर पर ड्रग इंसपेक्टर ने छात्र-छात्राओं को अपने आस पास यदि कोई नशीली वस्तुओं को बेचता या प्रयोग करता पाया जाता है तो उसकी सूचना गोपनीय तरीके से कैसे शासन तक पहुंचाई जा सकती है इस बारे मे अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के एंटी ड्रग कमेटी के नोडल डॉ० मुकेश कुमार गुप्ता ने सभी का धनयवाद ज्ञापित कर किया

इस अवसर पर डॉ० अनिल कुमार, डॉ० कविता रानी, श्रीमती पूनम, श्री निशांत सैनी, श्री विशाल सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहें।

About The Author