हरिद्वार: भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने प्रेस को जारी बयान में पोस्ट ऑफिस से भीमगोड़ा तक जीरोजोन क्षेत्र में नियमों की धज्जियां उड़ाकर धड़ल्ले से चल रहे सैकड़ो रिक्शा, बैटरीरिक्शा, ऑटो, विक्रम, थ्री व्हीलर के कारण स्नान पर्व, मेलो सहित शनिवार, रविवार को लगने वाले जाम पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि हरकीपैड़ी पर संपूर्ण विश्व के तीर्थयात्री मां गंगा में स्नान हेतु आते हैं परंतु प्रशासन की उदासीनता के कारण जीरो जोन क्षेत्र में प्रतिदिन पोस्ट ऑफिस से हर की पैड़ी तक ऑटो एवं बैटरी रिक्शाओं के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे स्थानीय निवासियों सहित तीर्थ यात्रियों को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस से खड़खड़ी के बीच लगभग 1 किलोमीटर के अति व्यस्ततम हरिद्वार शहर की मुख्य कोतवाली सहित दो पुलिसचौकिया, हरकीपैड़ी चौकी एवं खड़खड़ी पुलिस चौकी एवं दो बैरियर पोस्ट ऑफिस बैरियर एवं भीमगोडा बैरियर स्थित होने एवं वहां पर पुलिसकर्मी तैनात होने के बावजूद भी जीरोजॉन क्षेत्र में जिस तरह दिनभर धड़ल्ले से सैकड़ो ऑटो रिक्शा, बैटरी रिक्शा, थ्री व्हीलर दौड़ते रहते हैं यह प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर करता है!
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यदि अति शीघ्र जीरोजोन क्षेत्र में बैटरी रिक्शा, थ्री व्हीलर एवं ऑटो के संचालन पर रोक ना लगाई तब जीरो जॉन क्षेत्र के निवासियों में पनप रहा आक्रोशजल्द ही बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है !


More Stories
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार