November 13, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: मेला अस्पताल में भर्ती युवक ने छत से कूद कर की आत्महत्या

Img 20240625 144924

हरिद्वार:  एक दिन पहले मेला अस्पताल में भर्ती हुए मरीज ने अस्पताल की छत से कूदकर मौत को गले लगा लिया। मामला संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार मेला अस्पताल में तरुण उम्र 24 वर्ष निवासी बिलवकेश्वर बाल्मिकी बस्ती को मेला अस्पताल में एमआरआई के लिए सोमवार को भर्ती कराया गया था। मंगलवार को तरुण ने अस्पताल की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली।

जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हरिद्वार के मेला अस्पताल में एक मरीज के छत से कूद जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

तरुण के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। आगे जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

युवक की मौत के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक के घर में आपस में कुछ तनाव चल रहा था। इसी कारण उसे अक्सर सिरदर्द रहता था। सिरदर्द से परेशान होकर ही वो एमआरआई कराने के लिए भर्ती हुआ था। इसी दौरान उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

About The Author