December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: मोबाईल फोन छीनकर भागे बाईक सवार झपट्टामार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र में युवक का मोबाईल फोन छीनकर भागे बाईक सवार झपट्टामार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल आरोपी के दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी पास से छीना गया मोबाईल बरामद कर उसका चालान कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक बीते मंगलवार रामधाम कालोनी निवासी ऋतिक चौहान पुत्र राकेश ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि 03 अज्ञात बाइक सवार अज्ञात युवक उसका मोबाइल छीनकर ले गए।

मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी शुभम उर्फ लूंगी पुत्र तेलूराम निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल को नहर पटरी रोड पर जमालपुर खुर्द को जाने वाले तिराहे के पास से घटना में प्रयुक्त बाईक व छिने गए मोबाईल सहित दबोच लिया। आरोपी युवक का चालान कर दिया गया है। जबकि घटना में शामिल अन्य 02 साथियों की पुलिस को तलाश है।

About The Author