हरिद्वार: युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हडकंप मच गया.
जानकारी के अनुसार एक युवक का शव रविवार की सुबह भगवानपुर थाना क्षेत्र में मंडावर गांव के पास ही एक कॉलेज के पास संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ मिला।
मृतक का नाम अंकित उम्र 22 वर्ष बताया गया। परिजनों के मुताबिक अंकित शनिवार को जनपद सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में गया हुआ था। अंकित का भटपुरा गांव निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के मंडावर गांव निवासी अंकित का उत्तर प्रदेश के फतेहपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के घर ही युवक ने जहर खाया है।
उनका कहना है कि इसकी सूचना युवती पक्ष ने फोन पर ही उन्हें दी थी। युवक को चिकित्सक के दिखाने की बात भी युवती पक्ष ने कही थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि युवती पक्ष के लोग अंकित को गांव के बाहर फेंककर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया है कि युवक की बाइक और फोन भी अभी तक बरामद नहीं हुआ है। मामले में भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट का कहना है कि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना