हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय मरगूब पुर हरिद्वार में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ डा.रीता सचान एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.बृजेश बनकोटी सहायक क्षेत्रीय निदेशक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष डा.रीता सचान द्वारा मुख्य अतिथि एवं नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत किया एवं छात्र छात्राओं को आत्म अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया ।
डा.मुकेश कुमार द्वारा नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को पाठ्यक्रम ,परीक्षा , आंतरिक मूल्यांकन, आदि विषयों से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया।
डा.अनिल कुमार द्वारा छात्र छात्राओं को समर्थ पोर्टल,एनईपी 2020 से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई।
डा.कविता द्वारा छात्राओं को महिला विकास प्रकोष्ठ, व्यावसायिक कोर्स से सम्बंधित जानकारी प्रेषित की गई।
डा.अमित कुमार शर्मा द्वारा नवप्रवेशित छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतु शिक्षा के साथ साथ वर्षभर चलने वाली गैर शैक्षणिक गतिविधियों स्वीप, रेडक्रास सोसायटी,इको क्लब, नमामि गंगे ,आदि के विषय में विस्तार से अवगत कराया और इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
डा.अनिल कटियार द्वारा नशा, एंटी रैगिंग आदि से छात्र छात्राओं को दूर रहने हेतु जागरूक किया।
कार्यक्रम में श्री निशांत सैनी, श्री अब्दुल रहमान, श्री पिंटू एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे