December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला छात्र संघ ने विधायक मदन कौशिक को दिया ज्ञापन

हरिद्वार:  राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला छात्र संघ अध्यक्ष आकाश खत्री ने आयुष नेगी, प्रद्युम्न सिंह, आशुतोष कश्यप आदि छात्रों के साथ शहर विधायक मदन कौशिक से मुलाकात कर उन्हें महाविद्यालय में छात्र समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।

विधायक मदन कौशिक ने छात्रों को सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

छात्र संघ अध्यक्ष आकाश खत्री ने बताया कि विधायक मदन कौशिक के प्रयासों से 5 वर्ष पूर्व शहर को एक आश्रम में राजकीय महाविद्यालय मिला। पूर्व में सीमित संख्या के कारण विद्यालय आश्रम के कुछ कमरों में चल रहा था।

वर्तमान में  छात्र संख्या बढ़कर 400 के लगभग हो गयी है। महाविद्यालय में छात्रों के बैठने, क्लास रूम के साथ लाइब्रेली में बुक्स का ना होना, शौचालय, खेल मैदान तथा स्वच्छ पेयजल का अभाव है। जिससे छात्र-छात्राओं को गंभीर बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है।

आकाश खत्री ने बताया कि मई 2022 में हरिद्वार नगर निगम बोर्ड ने महाविद्यालय के लिए निःशुल्क भूमि का प्रस्ताव पास किया था। लेकिन छात्र आज तक बिल्डिंग निर्माण का इंतजार कर रहे हैं।

छात्र संघ अध्यक्ष ने इस अवसर पर भूपतवाला स्थित अमेरिकन आश्रम की संपत्ति के संरक्षण की भी मांग की।

About The Author