January 5, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में करोड़ों की डकैती से हड़कंप

Img 20240901 150111

अभिनव कौशिक, हरिद्वार: हरिद्वार चंद्राचार्य चौक के पास दिनदहाड़े ज्वेलर्स शोरूम में डकैती से हड़कंप मच गया।

शहर के बीचो-बीच चंद्राचार्य चौक के पास रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े डकैती की वारदात ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।

जानकारी के मुताबिक घटना में 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर दुकान पर धावा बोला और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए।

बदमाशों ने दुकान में घुसते ही मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया और काउंटर तोड़कर जेवरात समेटने लगे। वही बताया जा रहा है की बदमाशो ने करोड़ों की लूट को अंजाम दिया है।

इस दौरान दुकान के अंदर गोली चलने की भी सूचना मिली है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बदमाशों की तलाश जारी है।

About The Author