हरिद्वार: महानगर कांग्रेस सेवादल हरिद्वार के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मोनिक धवन मुख्य संगठक के साथ जाकर एडीएम को ज्ञापन दिया कि हिमाचल राज्य की तर्ज पर उत्तराखंड राज्य में भी राशन की दुकानों में राशन आने की सूचना राशन धारकों को उनके मोबाइल में s.m.s. माध्यम से राशन धारकों को इसकी सूचना प्राप्त हो सके और उन्हें घर बैठे ही सूचना प्राप्त हो जाये।

बार-बार राशन की दुकान पर जाकर ब्लैक बोर्ड देखना यह पुराना जमाना हो चुका है जिसे उत्तराखंड राज्य आज तक निभा रहा है। कंप्यूटर युग में हर राज्य आगे की तरफ बढ़ रहा है, राशन धारकों का समय बचेगा और आने जाने में जो समय बर्बाद होता है उसे निजात मिलेगी ।

IMG_20230321_142941

बार-बार डिपो में जाने का झंझट खत्म हो ,मोबाइल नंबर पर  उपभोक्ताओं को डिपो के राशन की जानकारी दे सके विभाग । उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्टर करवा कर हर माह क्या क्या सामान मिलेगा मोबाइल पर उसकी जानकारी की मिले।

मौके पर मंजू रानी विनोद अरोड़ा पूजा एडवोकेट अनुज कुमार शर्मा वीना कपूर एडवोकेट राव फरमान अशोक पाठक बीनू चौधरी आदि मौजूद थे।

About The Author