एनटीन्यूज़, हरिद्वार: राजकीय महिला चिकित्सालय हरिद्वार में एक महिला स्टाफ नर्स के कोरोनावायरस पाए जाने से हड़कंप मच गया सीएमएस ने चिकित्सालय को गुरुवार को बंद करने के आदेश देते हुए चिकित्सकों समेत स्टाफ के आरटी पीसीआर टेस्ट के निर्देश दिए हैं.
कोरोना की तीसरी लहर में ओमीक्रोन संक्रमण को लेकर उत्तराखंड सरकार संजीदा है क्योंकि राज्य में भी अब तक चार ओमीक्रोन संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से एक हरिद्वार में भी पाया गया है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने रात्रि कर्फ्यू घोषित किया है.
इसी बीच आज राजकीय महिला अस्पताल में एक महिला स्टाफ नर्स की rt-pcr रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. संक्रमित नर्स को होम आइसोलेट किया गया है वहीं सीएमएस डॉ राजेश गुप्ता ने स्टाफ नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल को गुरुवार को बंद रखने के आदेश दिए हैं .
सभी चिकित्सकों और स्टाफ के आरटी पीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए उनके आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के बाद ही अस्पताल के खुलने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा