December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: रील बनाकर आमजन में भय व्याप्त करने वाले 04 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार: आज दिनांक 17.08.2025 को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली रुड़की को सूचना प्राप्त हुई कि सोनाली पार्क में कुछ युवक आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं।

सूचना पर तत्काल कोतवाली रुड़की से पुलिस बल मौके पर पहुँचा। मौके पर जाकर पाया गया कि 05 युवक यूट्यूबर हैं, जो आपसी मारपीट की रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की तैयारी कर रहे थे।

राहगीरों को देखने पर यह वास्तविक झगड़ा प्रतीत हो रहा था, जिससे आमजन में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही थी तथा सार्वजनिक मार्ग बाधित हो रहा था।

मौके से 04 युवकों को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा 01 किशोर (यूट्यूबर) होने के कारण परिजनों को सुपुर्द किया गया। सभी व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया है।

हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के नाम पते –

1. सुमित पुत्र राधेश्याम निवासी आई.आर.आई. कॉलोनी, रुड़की

2. सफदर पुत्र गफ्फार निवासी इमली रोड, कोतवाली रुड़की, हरिद्वार

3. अर्जुन पुत्र ताराचंद निवासी चाव मंडी, कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार

4. शरद पुत्र शंकर निवासी चंद्रपुरी, कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार

5. (किशोर, यूट्यूबर) – परिजनों को सुपुर्द

About The Author