हरिद्वार: रुड़की आ रही स्विफ्ट कार को रास्ते से चोरी का मामला सामने आया है लेकिन चोरी करने वाले को पुलिस ने ढाई घंटे में ही दबोच कर चोर के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

जानकारी के अनुसार, तिलक राज नरूला निवासी सेक्टर 4 करनाल हरियाणा ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि वह तथा उसका भाई रात्रि करीब 01:20 बजे नैनीताल से रुड़की आ रहे थे, जब वह मलकपुर चुंगी पर उतर कर करनाल जाने का रास्ता पूछने लगे तभी एक अज्ञात व्यक्ति उनकी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर NO HR 05AR7207 मैं बैठकर गाड़ी भगा कर ले गया

जिसकी सूचना वादी द्वारा तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई तथा कोतवाली रुड़की पर तहरीर दी गई इस संबंध में कोतवाली रुड़की से विवेचना उपनिरीक्षक करुणा रोंकली के सुपुर्द की गई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्रवाई शुरू की , इसी बीच कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली कि उक्त वाहन इब्राहिमपुर से रामपुर ईदगाह चौक की तरफ आ रहा है इस सूचना पर थाना क्षेत्र की चेतक मोबाइल तथा थाना मोबाइल वाहन का पीछा एवं तलाश करते हुए सपना टॉकीज के पास घेराबंदी की गई तथा चोरी हुए वाहन को रुकवा कर चालक को पकड़ लिया.

नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम अजरुदीन पुत्र असलम निवासी इस्लामनगर मच्छी मोहल्ला रुड़की उम्र 33 वर्ष बताया, बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 379, 411 आईपीसी से अवगत कराते हुए हस्व व कायदा गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया।

इस प्रकार कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा अथक परिश्रम करते हुए चोरी हुए वाहन को ढाई घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया गया। जिसकी उच्च अधिकारी गणों द्वारा सराहना की गई है। अभियुक्त को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त
अजरुदीन पुत्र असलम निवासी इस्लामनगर मच्छी मोहल्ला रुड़की उम्र 33 वर्ष

बरामदगी का विवरण
एक स्विफ्ट डिजायर कार नंबर HR 05AR 7207

पुलिस टीम
SI करुणा रोंकली
C,1331 अनिल शर्मा
C,42 लईक अहमद
C,945 विकास त्यागी
C,583 दिनेश चंद्र
C,693 डोडी सिंह

naval times news, ntnews, navaltimes