Wednesday, October 15, 2025

समाचार

हरिद्वार: लिफ्ट लेने के बहाने करते थे लूट, दो आरोपी गिरफ्तार

Img 20240609 Wa0003

हरिद्वार: दुपहिया वाहन चालकों से लिफ्ट लेने के नाम पर तमंचे के बल पर लूट करने के आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित क्षेत्र में कई वारदातो को अंजाम दे चुके थे। एसपी देहात के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचा, स्कूटी आदि सामान बरामद किया है।

मंगलौर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया पांच मई को झबरेड़ा निवासी सलमान से मंगलौर-भगवानपुर मार्ग पर बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से लिफ्ट लेने के बहाने लूट की घटना को अंजाम दिया था और उससे फायर झोंककर स्कूटी और अन्य सामान लूट लिया था।

इसी दिन डीलवरी बॉय दीपक निवासी देवबंद से नहर पटरी आसफनगर के समीप से मोबाइल एवं अन्य सामान लूटा था। लगातार हो रही लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने दिए थे।

एसपी देहात एसके सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपितों को तांशीपुर के समीप से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए आरोपियों ने वारदातों को अंजाम देना कबूला। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटी गई स्कूटी, तमंचा व अन्य समान बरामद किया है। आरोपियों का नाम आस मोहम्मद पुत्र इस्तखार और सलमान पुत्र सलाम निवासी पाडली गुर्जर बताए गए हैं।

About The Author