December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: वरिष्ठ नागरिक डॉ श्यामपुरी का निधन, सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल हरिद्वार ने किया शोक व्यक्त

हरिद्वार: वरिष्ठ नागरिक डॉक्टर श्यामपुरी जी के निधन पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल हरिद्वार ने शोक व्यक्त किया है।

वेलफेयर काउंसिल के अध्यक्ष अमरीश रस्तोगी और महामंत्री गोपाल कृष्ण बडोला ने डॉक्टर श्यामपुरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए एक बड़ी क्षति बताया है ।

वेलफेयर काउंसिल के वरिष्ठ सदस्यों गुलशन नैय्यर और बृजभूषण विद्यार्थी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि डॉक्टर श्यामपुरी एक जिंदादाल ,मिलनसार और लोकप्रिय इंसान थे। वह अंतिम समय तक सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में सक्रिय योगदान देते रहे।

सीनियर सिटीजन काउंसिल के महामंत्री मीडिया प्रभारी सुभाष कपिल ने बताया कि डॉक्टर श्यामपुरी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे कल मंगलवार को उनका निधन हो गया।

वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं उनके तीन पुत्र मनीत, हर्ष और आकाश हैं और तीन ही पोते हैं क्षेत्र में उनका बड़ा सम्मान था वह किसी की भी सहायता के लिए तत्पर रहते थे उनका उठाला शुक्रवार को ,भजनगढ़ आश्रम खड़खड़ी में किया जाएगा।

उनके निधन पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक मोहनलाल मिंटो, श्याम सुंदर सचदेव ,एडवोकेट वीरेंद्र तिवारी ,एडवोकेट राकेश गुप्ता, वशिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंह रावत, ,सतीश गुजराल , गणेश दत्त,तेज प्रकाश साहू, अशोक गिरी,कमल सेठ ,डॉ हिमांशु द्विवेदी, सरदार हरदीप सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है।

About The Author