October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: वात्सल्य वाटिका बहादराबाद में भागवत कथा का शुभारंभ

Img 20240330 184111

हरिद्वार:  पतित पावनी माँ गंगा के तट पर स्थित विश्व हिन्दू परिषद् की योजनान्तर्गत स्वामी ओमप्रकाशानन्द तीर्थगंगा श्री जनसेवा न्यास द्वारा संचालित वात्सल्य वाटिका बहादराबाद (हरिद्वार) में दिनांक 30 मार्च 2024 शनिवार को दिव्य भव्य भागवत कथा का शुभारंभ विश्व हिन्दू परिषद् के केन्द्रीय मन्त्री एवं अखिल भारतीय सेवा प्रमुख श्रीमान अजेय कुमार पारीक जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

वात्सल्य वाटिका में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा संगीतमय तेजस्वी संत श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाडा श्री वनखण्डेश्वर पीठाधीश्वर श्री वृद्विकेशी पीठाधीश्वर अनन्त अनन्त श्री विभूषित 1008 परमपूज्य महामण्डलेश्वर डा0 सुरेन्द्रानन्दगिरी जी महाराज, अध्यक्ष श्री गंगा तीर्थ संस्कृत महाविद्यालय गंगा धाम आश्रम, रामघाट, बुलन्दशहर के श्रीमुख से सम्पन्न होगी।

वात्सल्य वाटिका प्रागंण से प्रातः 8ः00 बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 108 महिलाओं द्वारा बैण्ड बाजे व सुन्दर झाँकियों के द्वारा वात्सल्य वाटिका के बालकों के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। बालकों ने घोष बजाकर यात्रा को भव्य रूप प्रदान किया। बहादराबाद निवासियों द्वारा समस्त गणों का पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक प्रदीप मिश्रा जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम मिश्रा ने संकल्प के साथ किया जिसमें उनके साथ श्री राजेन्द्र सैनी जी, श्री बसन्त चैहान जी एवं श्री राजेश कुमार सभी अपनी धर्मपत्नियों के साथ संकल्प कार्यक्रम एवं पूजन में मौजूद रहे।

कार्यक्रम के इस अवसर पर अध्यक्ष जे.सी. जैन चांसलर कोर काॅलेज रूडकी, मार्गदर्शक के रूप में श्री राधेश्याम द्विवेदी संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख उत्तराखण्ड/उत्तरप्रदेश, सह संयोजक श्री चतरसैन रूडकी, कोषाध्यक्ष श्री लीलाराम गुप्ता, अनुष्ठान प्रमुख श्री नरेश वर्मा समाजसेवी बहादराबाद, शोभायात्रा प्रमुख श्रीमती विमलेश गौड एवं मानसी भार्गव, अनिल भारती प्रान्त सेवा प्रमुख (वि.हि.प.), सुरेश, श्रीमती रजनी राणा, श्री दीपक धीमान, श्रीमती नीता कपूर, संध्या कौशिक, श्रीमती प्रगति चैहान, अर्चना श्रीवास्तव, किरण बाला, पूजा मिश्रा, समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं समस्त स्टाॅफ तथा यशोदा माता मौजूद रही।

About The Author