हरिद्वार:  हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न के आरोप मेे ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नई बस्ती खड़खड़ी हरिद्वार निवासी निधि कौशिक पत्नी चिराग घरनावालिया पुत्री सुनील कौशिक ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर आए दिन उसके साथ मारपीट करते रहते हैं।

जिससे प्रताडि़त होकर पीडि़ता ने मंगलवार को पति चिराग घरनावालिया पुत्र राजीव घरनावलिया, ससुर राजीव घरनावालिया पुत्र मोहनलाल घरनावालिया व सास प्रीति घरनावालिया पत्नी राजीव घरनावलिया निवासी पुरानी घास मंडी, ज्वालापुर के खिलाफ थाने में दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया।

मामले की विवेचना उप निरीक्षक सतीश चंद को सौंपी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author