November 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: विश्व हिंदू संस्था ने शिवभक्तों को किया स्वादिष्ट हलवा प्रशाद का वितरण

हरिद्वार: सावन में सबसे बड़ा पुण्य कांवरियों की सेवा देवेंद्र प्रजापति विश्व हिंदू संस्था की ओर से देवभूमि हरिद्वार में पवित्र पावन सावन के पर्व पर हर वर्ष की भांति कार्यकर्ताओं द्वारा देवभूमि हरिद्वार में आए शिवभक्तों को स्वादिष्ट हलवा प्रशाद वितरण किया गया।

कल 09-07-2023 को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोकप्रिय हरिद्वार विधायक मदन कौशिक एवं संस्था संस्थापक देवेंद्र प्रजापति ने भक्तों को अपने हाथों से हलवा वितरण कर शिवभक्त कांवरियों की सेवा की।

कार्यक्रम में मुख्य उपस्थित ज्वालापुर लाल मंदिर से आए महाराज रमेश नाथ, तुषार दिवाकर, ममता सैनी, मीनाक्षी मित्तल, प्रशान्त प्रजापति, सतीश राठौर  नेम चंद सैनी, पुरुषोत्तम प्रजापति , मयंक वालिया, प्रिंस पाल, हिमांशु चौधरी,  राहुल शेखावत, जयप्रकाश लोधी, शिवा राजपूत, मुकेश राजपूत आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author