Friday, October 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: शिक्षिका की आत्महत्या मामले में दो लेक्चरर और एचओडी के खिलाफ केस दर्ज

हरिद्वार में अंबाला की शिक्षिका की आत्महत्या मामले में एचओडी और दो लेक्चरर के खिलाफ केस

एनटीन्यूज़,हरिद्वार:  हरिद्वार में अम्बाला निवासी शिक्षिका द्वारा होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने कॉलेज के एचऒडी और दो लेक्चरर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मृतका के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अंबाला के पॉलिटेक्निक कॉलेज के एचओडी और 2 लेक्चरर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बतातें चलें कि एक सप्ताह पहले भूपतवाला के एक होटल में अंबाला की रहने वाली सविता ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। सविता अंबाला के पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर तैनात थी।

होटल के कमरे में मिले सुसाइड नोट में सविता ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने सहकर्मियों को बताया था। मृतका के बेटे अर्पण ने पुलिस को शिकायत करके बताया कि कॉलेज में कार्यरत कृष्णा रानी लेक्चरर ,डॉक्टर बिंदु आनंद एचओडी और उषा रानी लेक्चरर तीनों 2017 से उनकी मां का उत्पीड़न रही थी डेढ़ साल पहले उनकी मां ने उन्हें यह बात बताई थी।

1 अक्टूबर को उनकी मां हरिद्वार घूमने की बात कह कर अंबाला से हरिद्वार पहुंची थी और यहां पहुंच कर उन्होंने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी मौत की यह तीनों जिम्मेदार हैं ।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र कठैत ने बताया कि शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

About The Author