पूजा शर्मा, नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार:  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित आज दिनांक 13 मई 2024, को घोषित हुआ जिसमे शिवडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रौशन किया।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में जिगिशा शर्मा ने 98.7% के साथ प्रथम स्थान, आकाशी शर्मा ने 97.2.% के साथ दूसरा स्थान, हर्षित रावत ने 96.4% के साथ तीसरा स्थान, लक्ष्या जोशी ने 95.2% के साथ चौथा स्थान व अपूर्व कुमार चौहान ने 95% के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया।

Screenshot 2024 05 13 19 32 37 394 Com.facebook.katana Edit

 

गणित मे आकाशी शर्मा, हर्षित रावत, श्रेया, राघव कमेरिया ने 100 अंक, विज्ञानं और सामाजिक विज्ञानं में जिगिशा शर्मा ने 100 अंक तथा हिंदी में लक्ष्या जोशी ने 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

वहीं सीबीएसई 12वी परीक्षा में स्कूल के छात्र-छात्राओं में विज्ञानं वर्ग में कशिश सैनी और शौर्य तिवारी ने 96.6 % के साथ प्रथम स्थान, कृष्णा चौहान ने 94.8 % के साथ दूसरा स्थान, दीपांक सिंह ने 94.6% के साथ तीसरा स्थान व प्राप्ति गह्तोरी ने 94.4% के साथ चोथा स्थान प्राप्त किया।

Img 20240513 194114

वही वाणिज्य वर्ग में हर्षित सकलानी 92.6% ने के साथ प्रथम स्थान, उमिका गुम्बर ने 90.4% के साथ दूसरा स्थान, प्राप्त किया। रसायन विज्ञानं मे 100 अंक प्राप्त कर कशिश सैनी और शौर्य तिवारी ने विद्यालय का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी जी एवं स्कूल के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार बंसल जी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।

About The Author