January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: शिवालिक नगर के व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हरिद्वार: हरिद्वार के शिवालिक नगर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का समाचार सामने आया है।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को चिकित्सालय भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार शिवालिक नगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा घर पर फांसी लगा लेने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक का नाम हरीश चन्द उम्र 39 वर्ष पुत्र स्व. लालजी प्रसाद निवासी एच 258 शिवालिक नगर, रानीपुर हरिद्वार बताया गया है।

पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है।

About The Author