संजीव शर्मा, हरिद्वार: आज दिनांक,23.02.2025 को सतनाम किड्स प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया गया।
जिसमें माननीय विधायक आदेश चौहान, पार्षद आशुतोष चक्रपाणि, पार्षद आदेश सैनी, पार्षद हरविंदर, सतनाम सोसायटी की अध्यक्ष संतोष सैनी, प्रधानाध्यापिका डॉ सरिता सैनी, वाइस प्रिंसिपल सरिता सिंह, सोनिका, गोल्डी चौहान डायरेक्टर पेस के द्वारा दीप् प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुुरूवात की गई
सतनाम किडस प्ले स्कूल, धीरवाली ज्वालापुर के इस वार्षिक उत्सव में बच्चो के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयेजित किए गये, जिसमें संस्कृति कार्यकम, भाषण प्रतियोगिता, एवं मनमोहक नाटक का मंचन किया गया।
आदेश चौहान जी ने बच्चों के परफोर्मेंस पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनको आशीर्वाद दिया गया तथा बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाकर रखने को कहा और पढ़ाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा।
पार्षद आशुतोष, आदेश सैनी, हरविंदर जी ने बच्चों को प्रोत्साहन दिया।
कार्यक्रम में सोनम, वंशिका, मानवी, अनन्या, वैष्णवी, निशा, रितिका, कनिष्क, काजल, काव्या, रश्मि, सुमित यादव, वंश श्रीवास्तव, लवी, मोहित, अक्षित, हर्षित, यश, अंश, आशुतोष, शुभ, अभय ,विकी अर्चना, नवनीत, ऋषभ, परी, लक्ष्मण, मिष्टी, यमनी, अयनांश, युवराज, सूर्यप्रताप, कियारा, अंकित, सिमरा, वैभव, शौर्य, काजल, राजकुमारी, रूपा, ऊषा, यक्षु सैनी, आर्यन, लक्की, सत्यम, प्राची, अनुष्का, अविका, शिवानी, नितेश, अतुल, गौरी, आदि उपस्थित रहे।