नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार, 20/12/2023 : आज सतनाम किड्स प्ले स्कूल धीरवाली ज्वालापुर ज्वालापुर को बच्चे डियर पार्क मसी चौक देहरादून का भ्रमण किया गया।

जिसमें डॉ सरिता सैनी ने कहा प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में बताया।

स्कूल की उपप्रधानाचार्य श्रीमती उमा ने पक्षियों के बारे में विस्तार से समझाया,  स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांप देखे, और बड़े अश्चरिय चकित रहे।

स्कूल द्वारा आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों में खास उत्साह देखा गया, जहाँ एक ओर बच्चों ने पूरा आनन्द लिया वहीं दुसरी ओर कई रोचक जानकारिया भी प्राप्त कीं।

Img 20231220 Wa0016

आज के इस कार्यक्रम में अध्यापिकाओं में तृषा, रविता ,सरिता चौहान, पिंकी, सुषमा, प्रिया, सरिता सिंह, राजकुमारी ,आरती, उषा आदि उपस्थित रहे।

Img 20231220 215220

बच्चों में अलीशा, मैरिज ,अदिति, एंजेल, प्रिंस ,कृष, मुस्कान अरोड़ा  उषा ,काजल ,नीतीश ,हर्षित, जिया ,गिरीश ,गोरी ,मयंक, आकाश, मानव ,अतुल ,स्नूकर ,राजकुमारी, सुहाना, वंशिका, शान ,आजम, कविता ,आशीष यादव ,कैफे ,अनमोल ,सनम, सिमरन, अनन्य, शिव श्रीवास्तव ,साक्षी श्रीवास्तव, वंश शौर्य शिवानी तिवारी अर्चना विदेशी सैनी आदि उपस्थित रहे।