December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: सनातन धर्म पर टिप्पणी पर शिव सैनिकों में फूटा गुस्सा, देखे वीडियो

सनातन धर्म पर टिप्पणी बर्दाश नहीं देवेंद्र प्रजापति

आज उदयनिधि स्टालिन के शर्मनाक बयान सनातन धर्म को मलेरिया डेंगू की तरह बीमारी बताने पर हरिद्वार शिव सैनिकों में गुस्सा फूटा ।

श्री देवेंद्र प्रजापति जी राज्य मंडल प्रमुख उत्तराखंड मैदानी क्षेत्र जी के नेतृत्व में दर्जनों शिव सैनिकों ने उदय निधि स्टालिन के दर्जनों फोटों को आग के हवाले कर अपने गुस्से का इजहार किया।

शिवसेना की जय घोष के साथ उदय निधि मुरदाबाद के नारे लगाए देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि जिसके डीएनए में फर्क होता है वही ऐसी सोच रख बयान बाजी कर सकता है प्रजापति ने चेतावनी देते हुए कहा कि उदय निधि अपने इस बयान पर सनातन धर्म के समूह से माफी मांगे अन्यथा शिवसेना इस तरीके की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं करेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महंत रमेश नाथ जी महाराज राज्य मंडल संगठन सचिव सतबीर सिंह राठौड़ राज्य मंडल सचिव राजू राठौर ग्राम प्रमुख टांडा मझा दा नेमचंद सैनी विधानसभा सचिव हरिद्वार ग्रामीण प्रमोद राठौड़ मुकेश राठौर मेघनाथ विशाल निक्की विनोद सोरेन बिजेंदर केहर सिंह अमरजीत सुमित सैनी पंकज सैनी गंगाराम मन्नू सैनी सोमपाल परमजीत गुरमुख सिंह मेघनाथ अजब सिंह विनोद प्रमोद सुमित अजय टीकाराम संजय धीर सिंह सुरेश चिंटू गुरमीत चीनू धना नरेश अरुण मधुर दीपक रामसी कुलदीप मोहकम दीपक हुकम सिंह मोहित आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author