January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: सेक्टर-5 बीएचईएल में पत्नी की हत्याकर फरार आरोपी पति गिरफ्तार

हरिद्वार- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित लेबर कॉलोनी सेक्टर-5 बीएचईएल में 28 सितंबर को अपनी ही पत्नी की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक नशे में धुत आरोपी ने 28 सितंबर की रात को लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच टीम गठित की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 29 सितंबर की रात मुखबिर की सूचना पर बीएचईएल सेक्टर-5 स्टेडियम के पास से आरोपी घनश्याम निवास: लेबर कॉलोनी, सेक्टर-5 BHEL, रानीपुर, हरिद्वार, उम्र 42 वर्ष को दबोच लिया।

पूछताछ में उसने कबूल किया कि शराब पीने से रोकने पर पत्नी मंजू देवी (40) को गुस्से में आकर मौत के घाट उतार दिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

About The Author