हरिद्वार: सेल्फी लेना पड़ा भारी, सेल्फी लेते समय एक युवक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर में जा गिरा। ऐसे में युवक की जान बचाने के लिए दो अन्य युवकों ने भी गंगनहर में छलांग लगा दी।
इन युवकों को डूबता देख मॉर्निंग वॉक पर निकले एक कॉन्स्टेबल को राहगीरों ने इसकी सूचना दी। जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने बिना देरी किए डूबते हुए युवकों में से एक की जान बचा ली जबकि, अन्य दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए।
बता दें कि मंगलवार की सुबह रुड़की के सोलानी पार्क स्थित गंगनहर किनारे कुछ युवक सेल्फी ले रहे थे। तभी एक युवक का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में जा गिरा। जिसे बचाने के लिए अन्य दो युवक भी गंगनहर में कूद गए और पानी के तेज बहाव के कारण तीनों डूबने लगे। इसी बीच मॉर्निंग वॉक पर निकले रुड़की कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल रघुवीर सिंह को राहगीरों से इसकी सूचना मिली। बिना देर किये कॉन्स्टेबल रघुवीर मौके पर पहुंचे और गंगनहर में डूबने वाले युवकों को बचाने का प्रयास किया। जिनमें से नहर किनारे दलदल में फंसे युवक रोहित आहूजा को रघुवीर सिंह ने जैसे-तैसे बचा लिया।
जबकि दो अन्य युवक मोहित आहूजा व मोहित सचदेवा पानी के तेज बहाव में बह गए। जिनकी तलाश कोतवाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम कर रही है। बताया जा रहा है कि यह तीनों युवक सहारनपुर के रखने वाले हैं।
Selfie had to be taken , while taking selfie, a young man fell into Gangnahar in Roorkee Civil Line Kotwali area. In such a situation, two other youths also jumped in Ganganahar to save the life of the youth. Seeing these youths drowning, a constable who came out on the morning walk was informed by the passers-by.