हरिद्वार: हरिद्वार गंगा स्नान करने राजस्थान से आ रही यात्रियों की बस लक्सर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कई यात्री हुए घायल । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां गंभीर हालत के चलते दो यात्रियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

आज शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए हरिद्वार आ रही राजस्थान पाली जनपद के रोहट तहसील क्षेत्र के करीब पचास यात्रियों की बस लक्सर से होकर हरिद्वार आ रही थी। इस दौरान जब वह लक्सर – हरिद्वार हाईवे पर श्री सीमेंट फैक्ट्री के निकट पहुंचे तभी चालक एक वाहन को ओवरटेक करते समय बस से अपना नियंत्रण खो बैठा।

अनियंत्रित बस सड़क से उतरकर पेड़ों से टकरा गई। बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

हादसे में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। और लोगों की मदद से बस में फंसे हुए घायलों को बाहर निकाल कर लक्सर और सुल्तानपुर के अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ यात्रियों को छुट्टी दे दी गई। जबकि दो यात्रियों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया।

लक्सर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. नलिंद असवाल ने बताया कि छह से अधिक घायल यात्री अस्पताल आए थे, इनमें से दो को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बस दुर्घटना का कारण बस चालक को झपकी आना भी बताया जा रहा है। चालक फिलहाल लापता है। फायर ब्रिगेड प्रभारी कृपाराम शर्मा ने बताया कि हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्रियों को चोट आई है।

घायल यात्रियों में सांसा देवी, रमला, शायरी, शांति देवी, मुखरा, पुष्पा, संतोष, डाली देवी, नर्मदा देवी, काकिया, गाजिया देवी, विजो देवी, पिंकी, गीता राम, मांगी देवी, प्रेमजी, इंदिरा देवी, मुली देवी, संतोष आदि शामिल हैं।



 

About The Author