हरिद्वार: हरिद्वार हरकी पैड़ी पास स्थित चमगादड़ टापू में एक बच्चे का शव झोपड़ी के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, पुलिस टीम मौके पहुंची तो झोपड़ी के अंदर एक बच्चा मृत अवस्था में था, मौके पर मृतक बच्चे के माता-पिता एवं अन्य आसपास के लोग मौजूद थे।

मृतक बच्चे का नाम अजीत पुत्र राजेश निवासी ग्राम मझोला थाना जिला हरदोई उत्तर प्रदेश उम्र 05 वर्ष बताई गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली, कोतवाली नगर में प्रभावी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, पुलिस टीम का गठन कर घटना के शीघ्र खुलासे के लिए निर्देशित किया गया। फॉरेंसिक टीम को घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं।

About The Author