संजीव शर्मा एनटीन्यूज़, हरिद्वार: हरकी पैड़ी में चोरों ने देर रात एक मंदिर में सेंध लगाकर मूर्ति के जेवरात और वहां रखे दान पात्र से नगदी उड़ा ली।
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। पुलिस की तत्परता से रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार देर रात की है। जहां चोरों ने मौका देखकर हरकी पैड़ी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के दानपत्र और सोने-चांदी के आभूषणों को चोरी कर लिया।
मोहन उपाध्याय गुसाई गली खेमानंद मार्ग भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा चौकी हरकी पैड़ी पर आकर सूचना दी कि 7/8-10-2021 की रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर रखी भगवान की चरण पादुका श्रृंगार के गहने व नकदी चुरा ली है,
हर की पौड़ी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल पर स्थित मंदिर में हुई चोरी की घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा हर की पौड़ी रोड़ी बेलवाला एवं आसपास के क्षेत्रों मैं विभिन्न सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया
साथ ही क्षेत्र मैं रहने वाले खानाबदोश व्यक्तियों से पूछताछ की गई जिसके फलस्वरूप पुलिस को सूचना मिलने के चंद घंटों पश्चात ही चोरी करने वाले अभियुक्त निवासी जगाधरी जमुना नगर हरियाणा हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जिसके कब्जे से चोरी गई चरण पादुका गहने व नकदी बरामद कर ली गई
पुलिस द्वारा चंद घंटों में ब्रह्मकुंड स्थित स्वामीनारायण मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार एवं चोरी गए माल की शत-प्रतिशत बरामदगी से स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की प्रशंसा की जा रही है