Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: 17 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या से मची सनसनी

Img 20240212 Wa0001

हरिद्वार: 17 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या से सनसनी फैल गयी।

जनपद हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो के बीच हुई कहासुनी में पहले चाकुबाजी हुई, जिसमें एक किशोर की मौत हो गई।

बता दे की कलियर थाना क्षेत्र में दरगाह के पास 17 साल के कासिम पुत्र उम्मीद की अपने साथी के साथ बहस हो गई। देखते-देखते दूसरे साथी ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद कासिम अचेत होकर गिर पड़ा।

आसपास के मौजूद लोगों ने कासिम को पास स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे संयुक्त अस्पताल रुड़की रेफर कर दिया ।

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात कासिम की मां ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कलियर थाने में तहरीर दी है।

About The Author