हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने आज उत्तरी हरिद्वार में एक अवैध निर्माण को सील किया ।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सील अभियान लगातार जा रही है इस श्रृंखला में प्राधिकरण की टीम ने सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के निर्दशों के क्रम में भूपतवाला क्षेत्र में कमल बंसल एवं अमित गर्ग द्वारा प्लाट नंबर 22 जी0डी0 पुरम कॉलोनी में कराया जा रहा था को प्राधिकरण की टीम ने आज सील कर दिया। निर्माणलगातार अवैध कराया जा रहा था।

अवैध निर्माणकर्ता को हिदायत दी है कि किसी भी प्रकार से सील को क्षतिग्रस्त करने की दशा में कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

About The Author