हरिद्वार: संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला ने अपने 2 वर्ष के बच्चे के साथ गंगनहर में छलांग लगा दी। महिला को कड़ी मशक्कत के बाद गंगनहर से बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और बच्चे को 108 से सिविल अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार भगवानपुर के क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी एक महिला ने कलियर क्षेत्र में नहर के पुराने पुल के पास अपने दो वर्ष के बच्चे को दुपट्टे से पेट पर बाधकर गंगनहर में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने महिला को गंगनहर में डूबता देख शोर मचा दिया।

इस दौरान वहां से गुजर रहे युवक ने पुल से नहर में छलांग लगाकर महिला और बच्चे को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुँची पुलिस ने महिला को अस्पताल भिजवा दिया है। एसएसआई आमिर खान ने बताया महिला और बच्चे को अस्पताल भिजवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

About The Author