हिमालय दिवस पर वृक्ष मित्र समिति द्वारा बच्चों के बीच किया गया गोष्ठी का आयोजन
गिरीश तिवारी गिर्दा ने यह पहले ही अपने उत्तराखंड की मूल भावनाओं को समझ के विषय में समझ लिया था, जिसे उन्होंने शब्दों में पिरोकर समस्त जनता के समाने प्रस्तुत किया है ।
व यह व्यथा केवल हिमालय की नहीं अपितु उस संपूर्ण समाज की है जो निष्क्रिय है ।
आज हिमाल तुमनकै धत्यूंछो,
जागो, जागो हो मेरा लाल,
नि करि दी हालो हमरी निलामी,
नि करि दी हालो हमरो हलाल।
(अर्थात, आज हिमालय तुम्हें पुकार रहा है, जागो-जागो, ओ मेरे लाल।
मत होने दो हमारी नीलामी, मत होने दो हमारा हलाल।)
हिमालय दिवस के उपलक्ष पर,जन आंदोलनों को अपने स्वरचित कविता के माध्यम के जागृत करने वाले हम सभी के आदर्श जननायक जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा को याद किया गया । इस अवसर पर कोटद्वार वृक्ष मित्र समिति के सौजन्य से ई टेक्नो माइंड कोटद्वार में बच्चों के बीच एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसकी शुरुआत बच्चों द्वारा योग की सुंदर प्रस्तुति देकर की गई।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर मितेश्वर आनंद असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी कोटद्वार द्वारा बच्चों व सभी श्रोताओं को हिमालय के महत्व के बारे में बताकर की गई साथ ही में किस प्रकार छोटी-छोटी दैनिक आदतों को बदलकर हम हिमालय व साथ ही में प्रकृति को संरक्षित कर सकते हैं इस पर चर्चा की गई।
साथ ही एकता रावत प्रधानाचार्य स्कॉलर्स एकेडमी कोटद्वार व प्रशांत कुकरेती डायरेक्टर ज्ञानवृक्ष स्कूल द्वारा भी सभी को प्रकृति संरक्षण, हिमालय, व पहाड़ों में लगातार हो रहे भूस्खलन पर प्रकाश डालते हुए जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी के द्वारा गिरीश तिवारी गिर्दा की पंक्तियां
उत्तराखंड मेरी मातृभूमि
मातृभूमि, मेरी पितृभूमि
ओ भूमि तेरी जै- जै कारा म्यार हिमाला
ख्वार मुकुट तेरी ह्युं झलको
झलकी गाल गंगे की धारा ,
म्यार हिमाला
“हिमाळ तेरी जय जय कारा म्यार हिमाळा”
का गायन किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन ई टेक्नो माइंड के संस्थापक अजय जोशी, द्वारा किया गया । एवं इस कार्यक्रम में असिस्टेंट जीएसटी कमिश्नर कोटद्वार मितेश्वर आनंद, स्कॉलर्स एकेडमी की प्रधानाचार्य एकता रावत, ज्ञान वृक्ष के संस्थापक प्रशांत कुकरेती, ग्रीन आर्मी उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम् नेगी, महासचिव उत्कर्ष नेगी, स्वयंसेवक सुशांत कोहली, अभय जुयाल व डिस्कवर उत्तराखंड 24 के पत्रकार अंबेश पंत जी ,ई टेक्नो माइंड का समस्त स्टाफ व बच्चे एवं अभिभावक मौजूद रहे।