उत्तराखंड की टीम नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी मध्य प्रदेश में हिमालय वुडवेज करने के लिए पहुंची जो लीडर कोर्स का सबसे कठिन ट्रेनिंग पाठ होता है जान कर हर्ष होगा कि उत्तराखंड से जहां लोगों को सिलेक्ट किया गया है पचमढ़ी के लिए जिसमें एडवांस रोवर लीडर मंगल सिंह गढ़वाल, एडवांस रोवर लीडर सूर्यनाथ यादव और एडवोकेट वीरेंद्र सिंह और साथ में सपोर्ट करने के लिए जा रहे हैं।
प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार और इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लीडर ऑफ द कोर्स राजस्थान की जानी-मानी हस्ती जिसको तीनों विंग में सिल्वर एलीफेंट अवार्ड से अलंकृत किया गया है। सम्मानित श्री रघुवीर सिंह शेखावत और साथ में ALOC डॉ लाजपत कुमावत।
करीब 30 से ज्यादा ट्रेनिंज पहुंच चुके हैं और यहां का मौसम सुहाना है आकाश में बादल है वर्षा रिमझिम है गर्मी की तपती धूप को मौसम ने ठंडा कर दिया है और इस मौसम का लुफ्त ले रहे हैं और स्काउटिंग का आनंद ले रहे हैं।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित