Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: कनखल में सिंहद्वार के पास स्कूटी आई ट्रक के नीचे,देखें वीडियो

हरिद्वार: सिंह द्वार के पास स्कूटी आई ट्रक के नीचे देखें वीडियो

https://youtube.com/shorts/6YABHGSN9ys?feature=share

अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़,हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में कनखल क्षेत्र में सिंहद्वार पर एक स्कूटी ट्रक के नीचे आकर फंस गई ।

जानकारी के अनुसार कनखल क्षेत्र में सिंहद्वार पर हाईवे पर आ रहे ट्रक के चपेट में एक स्कूटी सवार आ गया लेकिन भाग्य की बात है कि स्कूटी सवार स्कूटी को छोड़ बचने में कामयाब रहा।  लेकिन स्कूटी ट्रक के नीचे फस गई मौके पर मौजूद लोगों ने सीपीयू के साथ मिलकर स्कूटी को बाहर निकाला यहां यह बात सच होती है कि जाके राखो साइयां मार सके ना कोई

About The Author