एनटीन्यूज़, हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के थाना श्यामपुर के गैंडीखाता में बैंक में कैशियर के घर पर चोरी का मामला सामने आया है।
वहीं बैंक कैशियर ने अपनी पत्नी ,दो बेटों और साले पर चोरी का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है ।
श्यामपुर थाने के एसओ अनिल चौहान ने बताया कि गैंडी खाता के रहने वाले जसबीर सिंह सप्त ऋषि आश्रम में पीएनबी की शाखा में कैशियर हैं। उनका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है।
जसबीर ने आरोप लगाया है कि 5 अगस्त को जब वह अपनी ड्यूटी के बाद घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
उन्होंने आरोप लगाया कि घर से ₹35000 नगद, एक सोने की चेन और जरूरी कागजात गायब थे, जसबीर ने बताया कि उन्होंने आस पड़ोस में पूछताछ की तो पता चला कि उनके घर का ताला उनके साले गुरमीत सिंह, पत्नी सुखराज कौर ,बेटे कमलदीप व रमनप्रीत ने तोड़कर चोरी की है ।
पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।