जीतिन चावला, एनटीन्यूज़, हरिद्वारः ऋषिकुल क्षेत्र स्थित न्यू कॉलोनी ऋषिकुल के 13 साल के बच्चे को 9 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जिसको 10 अक्टूबर को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
हरिद्वार में डेंगू के मामले आने शुरू हो गए हैं। यहां डेंगू के 2 मामले सामने आए थे, जिसमें से एक की मौत हो गई है जबकि, दूसरे मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
डॉक्टरों ने डेंगू के मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि 13 साल के बच्चा ऋषिकुल कॉलोनी से आया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि, दूसरा के 12 साल का बच्चा मिस्सरपुर गांव से आया था। जिसको इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ