एनटीन्यूज़, उत्तराखंड:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में आशा फैसिलिटेटर की प्रोत्साहन राशि को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य के लगभग 12000 से अधिक आशा फैसिलिटेटर की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है।

अब तक आशा फैसिलिटेटर को ₹ 1000 मासिक प्रोत्साहन राशि दिया जाता था जिसे सरकार ने बढ़ाकर ₹ 2000 करने का निर्णय लिया गया है।

राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि 12000 से अधिक आशा फैसिलिटेटर अभी तक महीने में 20 भ्रमण के बदले प्रति भ्रमण ₹ 50 भुगतान दिया जाता था, लेकिन अब सरकार ने इस बीस भ्रमण के बदले प्रति भ्रमण ₹ 100 कर दिया है।

जिससे कि अब भ्रमण भत्ते के रूप में आशा फैसिलिटेटर को ₹ 2000 प्रोत्साहन राशि मिलेगी इस कारण सरकार को कुल ₹ 1करोड़ 45 लाख का आर्थिक बोझ बढ़ेगा